Amazon Upcoming Sale 2023
अमेज़न की Sale एवं सभी Offers की पूरी जानकारी
हम सभी आजकल आए दिन ऑनलाइन शॉपिंग करते ही रहते है या फिर अगर ऐसा कहे की हम अपनी सारी जरूरतों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर हो चुके हैं। तो भी गलत नहीं होगा। जब से भारत में तेज और सस्ता इंटरनेट आया है और सस्ते स्मार्ट फोन आए है तभी से हर घर से ऑनलाइन शॉपिंग की जाने लगी है।
अपनी बेहतरीन सर्विस और अमेजिंग ऑफर्स और भारी-भरकम डिस्काउंट्स की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग साईट अमेज़न अब घर-घर में जाना जाने लगा है और लोग अमेज़न से जम कर सामान भी खरीद रहे हैं। Amazon par saree, Grocery से लेकर Handbags, Headphones, Health & Personal Care, Home & Decor तक सब कुछ मिलता है और वह भी घर बैठे-बैठे।
इसके अलावा Amazon की कस्टमर सर्विस और रिटर्न पॉलिसी भी काफी अच्छी है जिसकी वजह से भी लोगों का भरोसा अमेज़न पर बहुत ज्यादा बढ़ा है। अमेजन ऑल इंडिया डिलीवरी भी करता है जिससे भारत के किसी भी कोने से अमेजन पर शॉपिंग की जा सकती है।
आज के आर्टिकल में हम अमेज़न सेल, अमेज़न ऑफर्स, अमेज़न प्राइम सेल, अमेज़न पर आज का ऑफर इन सारी बातों के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे। तो अगर आप भी अमेज़न पर किसी भी तरह की ऑनलाइन शॉपिंग करना चाह रहे हो चाहे वह ऑनलाइन मोबाइल शॉपिंग हो या फिर ऑनलाइन कपड़े शॉपिंग तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर में आपको अपनी शॉपिंग से जुड़े सर्च टर्म्स को जैसे अमेज़न ऑफर्स, अमेज़न सेल मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स,अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग क्लॉथ, अमेज़न सेल साड़ी या फिर जिस भी चीज की शॉपिंग करनी है उसे टाइप करना होगा जिससे सर्च रिजल्ट में आप के सामने अमेज़न की ऑनलाइन वेबसाईट पर सीधे इन चीजों से जुड़ी कैटेगरी आ जाएगी जहाँ से फिर आप अपने मनपसंद सामान की ऑनलाइन शॉपिंग काफी जल्दी कर पाएंगे।
अगर आप भी अमेजन से कुछ लेना चाहतें है तो आपको इस आर्टिकल से पता चल जाएगा की अमेजन पर कौन से सेल कब आने वाली है तो इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़ें क्योंकि सेल टाइम में शॉपिंग करके आप हजारों रुपये की सेविंग्स बाड़े ही आराम से कर पाएंगे।
अमेज़न पर आज का ऑफर –
अगर आप अमेज़न से शॉपिंग करना चाहते हैं और आप अमेज़न पर आने वाली किसी बड़ी Sale का wait नहीं कर सकते है तो आप अमेज़न पर हर दिन आने वाली Today’s Deals, Lightning Deals और Deals of the day का फायदा उठा सकते हैं।
अमेज़न पर हर रोज आने वाली इन डील्स से आप Home & Kitchen, Electronics, Mobile, Mobile Accessories इत्यादि पर भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं।
ये ऑफर्स अमेज़न की वेबसाइट पर रोज ऐड किए जाते हैं। इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपको अमेज़न इंडिया की वेबसाइट के मेन पेज के Today’s Deals के सेक्शन पर जाना होगा जहाँ से आप ऑफर्स वाले पेज पर पहुँच जाएंगे। आप यहाँ पर अपने ब्राउजर में अमेज़न सेल ऑफर्स टुडे सर्च करके भी आ सकते हैं।
यहाँ पर आप अपनी पसंद की कैटेगरी को चुनकर उससे जुड़े सारे ऑफर्स को देख सकते है। यह डील्स सीमित समय और स्टॉक रहने तक ही उपलब्ध होती है साथ ही में आपको इन्हे कार्ट में ऐड करने के कुछ मिनटों के बाद ही अपना ऑर्डर प्लेस करना होता है।
इसके अमेज़न प्राइम के मेंबर्स को इन सेल्स में early entry मिलती है। अमेज़न प्राइम का मेम्बर बनने के लिए 999 रुपये वार्षिक या फिर 129 रुपये मासिक का सदस्यता शुल्क देना पड़ता है। इस का सदस्य बनने से आप बहुत से दूसरे फायदे भी उठा पाएंगे।
अमेज़न पर प्रतिदिन कुछ नए ऑफर आते रहते हैं इसीलिए अमेज़न पर आज का ऑफर चेक कर लेना समझदारी भरा निर्णय है।
Amazon New Year Sale –
Amazon New Year Sale का इस्तेमाल करके आप अपनी बचत को थोड़ा और बढ़ा सकते है और अपनी पसंद की सारी चीजों की शॉपिंग कर सकते है वो भी बिना अपना बजट बिगाड़े। Amazon New Year Sale में Fitness Gear and Products पर 60% का, Electronic Products पर 80% तक का, Bike Helmets पर 50% तक का और Music Products पर 70% का डिस्काउंट मिल रहा है।
Amazon Republic Day Sale –
अगर नए साल पर आपका बजट थोड़ा टाइट है तो घबराने की जरूरत नहीं आप Amazon Republic Day Sale पर अपने लिए शॉपिंग कर सकते है। यह सेल 22 जनवरी से स्टार्ट होकर 26 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में आपको बहुत से प्रॉडक्ट्स पर 60% की भारी छूट देखने को मिल सकती है। इस सेल में आपको Headphones और Speakers पर 40% तक, Electronics पर 70% तक और Furniture और Home Decor Products पर 50% तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
Amazon Fresh Grocery Sale –
अमेजन की ग्रॉसरी डिलीवरी सेवा amazon फ्रेश अपने कस्टमर्स के लिए लेकर आया है Amazon Grocery Sale इस सेल के तहत Grocery प्रॉडक्ट्स पर 50% या इससे भी ज्यादा डिस्काउंट का बेनेफिट उठाया जा सकता है। एक्सिस बैंक के डेबिट, क्रेडिट और ईएमआई ट्रांज़ैक्शन करने पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ भी उठाया जा सकता है।
Amazon Prime Day Sale –
Amazon Prime Day sale भी दो दिन तक चलने वाली अमेज़न शॉपिंग सेल है जिसके तहत laptops, headphones, mobile phones और TV जैसे बहुत से आइटम्स पर भारी छूट मिलती है। साल में सिर्फ एक बार आने वाली इस सेल का फायदा सिर्फ amazon prime के मेंबर्स ही उठा सकते है। प्रॉडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देने के अलावा अमेजन कुछ चुनिन्दा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के थ्रू शॉपिंग करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी देता है।
इस बार 23 और 24 july को मनाया गया था। कुछ खास बैंकों के Credit Card के जरिए पेमेंट करने पर भी यूजर्स को रिवार्ड, पॉइंट्स और instant डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा सेलेक्टेड प्रॉडक्ट्स की शॉपिंग करने पर कैशबैक का फायदा भी उठाया जा सकता है। इस सेल में Echo Dot with Smart bulb, Echo Show 5, FireTV stick, FireTV Stick 4K, Kindle paper white, Apple iPhones, Samsung, Vivo और अन्य फोन्स की ख़रीददारी की जा सकती है और वह भी काफी आकर्षक दामों पर।
Amazon Freedom Sale –
हर साल अगस्त के महीने में अमेजन भारत के स्वतंत्रता दिवस को Amazon freedom sale के माध्यम से सेलिब्रेट करता है। इस साल यह सेल 4 दिनों तक, 8 से 11 अगस्त तक मनाया गया था। Amazon Freedom Sale में 2500 से भी ज्यादा ब्रांड पर और 200 से भी ज्यादा कैटेगरीज पर 20,000 से भी ज्यादा डील्स और डिस्काउंट्स मिलते हैं।
Amazon Freedom Sale में Honor, Mi, Huawei, Motorola, Nokia, RealMe, Vivo जैसे मोबाईल फोन्स पर 40% तक छूट, Casio, Puma, Voylla, Titan, American Tourister, Caprese, Puma, Sky Bags जैसे फैशन ब्रांडस पर 50-80% तक ऑफ और USHA, Wonderchef, Spacewood, Bosch, Bombay Dyeing, GoodNight, Prestige and Honeywell जैसे ब्रांड के Home and kitchen products पर 75% तक का ऑफ मिलता है।
इसके अलावा पेमेंट के लिए SBI बैंक के कार्डस और Amazon Pay wallet का इस्तेमाल करने पर और भी ज्यादा कैशबैक मिलता है। Amazon Freedom Sale में Apple iPhone XR, Apple iPhone 11 और Apple iPhone Xs अपनी ओरिजिनल प्राइज से बहुत ही कम कीमत पर मिल रहे थे। Dell, ASUS, LENOVO और Acer जैसे कम्पनीज के लैपटॉप्स भी काफी अच्छे डिस्काउंटेड प्राइज पर उपलब्ध है।
Amazon Great Indian Festival Sale –
- हर साल अमेज़न दिवाली के शुभ मौके पर Amazon Great Indian Festival sale लेकर आता है। भारत में लोग अकसर इसी समय काफी बड़ी-बड़ी चीजों की ख़रीददारी करते है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेज़न अपनी Great Indian Festival sale के तहत काफी बड़े-बड़े डिस्काउंट्स लेकर आता है।
- इस साल यह सेल करीब एक महीने तक चली थी जिसमे बहुत सारे ऑफर्स और डिस्काउंट्स का फायदा लोगों ने जमकर उठाया था। इस सेल में सोने, चाँदी, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे किचन गैजेट्स, स्मार्टफोन्स, Echo smart speakers, Kindle e-readers आदि पर काफी आकर्षक छूट उपलब्ध थी। ना केवल सामान्य ब्रांडस बल्कि Apple जैसे प्रीमियम ब्रांडस भी काफी कम कीमतों पर मिल जाते है।
- Amazon Great Indian Festival sale के तहत 64,900 की MRP वाला Apple iPhone 11, मात्र 50,999 रुपये में मिल रहा था। इसके अलावा और भी बहुत से इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स जैसे Samsung Galaxy M51, OnePlus 8, Redmi Note 9 Pro, Apple Watch Series 3, LG 43-inch 4K smart TV भी अच्छे-खासे डिस्काउंटेड रेट पर अवैलबल थे। इस सेल में करीब 1.5 मिलियन नए स्मार्ट फोन खरीदे गए थे।
Amazon Black Friday Sale –
- Black friday festival वैसे तो मुख्य रूप से यूनाइटेड स्टेटस में मनाया जाता है इस अवसर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह के स्टोर्स में हर तरह के सामानों पर बहुत ही आकर्षक डिस्काउंट्स उपलब्ध होते हैं। पिछले कुछ सालों से भारत में भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स इस मौके पर बहुत ही अच्छे ऑफर्स ला रही है। अमेज़न भी ब्लैक फ्राइडे के मौके पर बहुत सारे प्रॉडक्ट्स पर खासकर इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट पर बहुत ही बढ़िया डिस्काउंट अपने कस्टमर्स को ऑफर करता है।
- इसके अलावा करीब 70,000 भारतीय सेलर्स जो की अमेज़न के ‘Global Selling’ program का हिस्सा हैं, को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रॉडक्ट्स को बेचने का मौका मिलता है। इन सेलर्स ने आने वाले हॉलिडे सीजन को ध्यान में रखते हुए हजारों नए “Made in India” प्रॉडक्ट्स को ग्लोबली लॉन्च किया।
- अगर आप भारत में रहते है पर बाहर के किसी देश के अमेज़न की सेल का लाभ उठाना चाहतें है तो आप अमेज़न की ग्लोबल शिपिंग के माध्यम से उस सामान की शॉपिंग इंडिया से ही कर सकते है। अमेज़न पर ब्लैक फ्राइडे के मौके पर कई टॉप ब्रांडस के स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमतों में उपलब्ध थे जैसे Samsung Galaxy M51, OnePlus Nord आदि। इन फोन पर करीब 6000 तक का डिस्काउंट मिल रहा था।
Amazon Cyber Monday Sale –
- ब्लैक फ्राइडे के बाद पड़ने वाले सोमवार को साइबर मंडे कहा जाता है। अमेज़न के ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम से जुड़े सेलर्स अपने सामान को साइबर मंडे पर भी पूरी दुनिया को दिखाते है। इसके अलावा iPads, Echo Dot, Fossil Smartwatches, Instant Pot Electric Pressure Cooker जैसे प्रीमियम प्रॉडक्ट्स पर 50% तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। सामान्य तौर पर इन प्रॉडक्ट्स पर इतना डिस्काउंट कभी नहीं रहता है तो अगर अमेज़न शॉपिंग ऑनलाइन करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सब से सही है।
Amazon Winter Carnival –
- जैसा की आप सभी देख रहे है की सदियों का मौसम स्टार्ट हो चुका है और सर्दियों से बचने के लिए लोगों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। आपकी इन्ही जरूरतों को ध्यान में रखकर अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर Winter carnival sale शुरू की है। इस सेल के तहत heaters, comfortors, Geysers, room heaters, water heaters, Flasks और electric kettles जैसे सर्दियों में काम आने वाले प्रॉडक्ट्स पर 50% की भारी छूट मिल रही है। इसके अलावा water purifiers, air purifiers, AC, microwaves, dishwasher, washing machines, OTG, winter furnishing products आदि भी 40 से 70% के आकर्षक डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इस सेल में Havells, Borosil, Anchor, Bajaj, Bosch, Cello, Faber Daikin जैसे बड़े-बड़े ब्रांडस को आप बहुत ही किफायती मूल्य पर खरीद सकते हैं। तो अगर आप भी सर्दियों से जुड़े सामानों की खरीददारी करना चाहतें है तो देर ना करे और amazon पर चल रहे Winter carnival का तुरंत फायदा उठायें।
Amazon WOW Salary Days Sale –
- दिसंबर में Amazon WOW Salary Days Sale 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक चलेगी। यह सेल अमेजन पर हर महीने की 1 से 3 तारीख तक चलती है। Apple AirPods Pro, Televisions, Washing Machine, Frost Free Refrigerators, Mixer grinder, DSLR, Air Conditioners, Furniture और Home Appliances पर 35 से 60% तक की छूट दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड होल्डर्स को एक्स्ट्रा 10% का डिस्काउंट भी मिलता है।
Amazon Super Value Day Sale –
- Amazon Super Value Day sale पर रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदा जा सकता है और वो भी 50% डिस्काउंट के साथ। इस सेल में आप Health और Hygiene products, Beauty और Grooming products, ग्रॉसरी, फल,डेयरी, स्नैक्स आइटम्स खरीद सकते है। SBI और ICICI बैंक के कार्ड्स पर एक्स्ट्रा 5%का कैशबैक भी मिलेगा।
Blaupunkt End of the Year Sale –
- अमेजन की इस सेल में Blaupunkt के headphones, speakers और soundbars पर 50% तक की छूट दी जा रही है। यह सेल 5 दिन, 7 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक चलेगी। इन अमेजिंग ऑफर के अलावा अमेजन अपने कस्टमर्स को No-cost EMI की सुविधा भी दे रहा है।
- इस सेल के तहत Blaupunkt BE50 Bluetooth Neckband 1,299 रुपये और Blaupunkt BTW01 True Wireless Earbuds 3,999 रुपये की आकर्षक कीमत पर अवैलबल है। इसी कंपनी के BT52 Portable Bluetooth Speaker 1,499 और SBW100 Soundbar with Subwoofer 5,999 रुपये के शानदार कीमत पर उपलब्ध है। अगर आप को भी Blaupunk कंपनी के प्रॉडक्ट्स पसंद है तो आप इस सेल में उन्हे खरीद सकते है।
Amazon Book Bazaar –
- अगर आप किताबें पढ़ने के बहुत शौकीन है या फिर आप एक छात्र है और अपनी कोर्स या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें खरीदना चाहते है तो अमेज़न पर आने वाली सेल, 10 से 14 दिसंबर के बीच चलने वाली किताबों की महासेल BOOK BAZAAR से आप अपने लिए बहुत सी किताबें ले सकते है वो भी काफी किफायती दामों पर।
- इस सेल में आपको बहुत से अवॉर्ड विनिंग अंतर्राष्ट्रीय लेखको जैसे Douglas Stuart, J.K. Rowling, Paulo Coelho Joseph Murphy आदि की किताबें अच्छी कीमत पर मिल जाएगी। इसके अलावा SBI PO, SSC, UPSC, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी सारी किताबें अमेजन पर आसानी से मिल जाती है।
- आगामी परीक्षाओं के समय को देखते हुए यह समय School textbook and question banks जैसी किताबें खरीदने के लिए अत्यधिक अनुकूल है। यहाँ पर छोटे बच्चों के लिए भी किताबें उपलब्ध है। अंग्रेजी के अलावा यह पुस्तकें हिन्दी, तमिल, मराठी, तेलगू जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में भी अवैलबल है।
- पेपरबैक के अलावा आप इन किताबों के किंडल एडीशन भी खरीद सकते हैं।
- इस सेल में किताबों पर 15,000 से भी ज्यादा डील्स और कूपन मौजूद है जिनका इस्तेमाल कर के बुक्स काफी सस्ते दामों पर ली जा सकती है। 3 या तीन से ज्यादा किताबें खरीदने पर एक्स्ट्रा 7% की छूट पाई जा सकती है और बुक्स के बंडल पर 5% तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अलावा अमेजन द्वारा दिए जा रहे कूपन की मदद से भी एक्स्ट्रा 5%की बचत की जा सकती है।
Small Business Day (SBD) Sale –
- अमेज़न इंडिया ने स्मॉल बिजनेस और लोकल प्रोडक्ट को सपोर्ट करने के लिए अपनी Small Business Day (SBD) sale को लाने का फैसला लिया है। यह सेल एक दिन के लिए होगी और यह 12 दिसंबर को 12 बजे रात से अगले दिन 11:59 PM तक चलेगी। इस सेल में पेमेंट के लिए डिजिटल मोड का इस्तेमाल करने पर 10% का कैश बैक भी मिलेगा। इस सेल में मुख्य रूप से महिला उद्यमियों, स्टार्टअप, बुनकरों, और छोटे बिजनेस द्वारा बनाए गए प्रॉडक्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे उनकी कला-कला भारत के घर-घर तक पहुंचे।
Amazon Fashion Wardrobe Refresh Sale –
- अगर आप भी clothing, footwear, fashion accessories, home decor और beauty sector पर उपलब्ध 50,000 से भी ज्यादा डील्स का फायदा उठाना चाहतें हैं तो clothing, footwear, fashion accessories, home decor, and beauty sector में शॉपिंग करना बिल्कुल भी ना भूलें। यह सेल 16 से 20 दिसंबर यानि की 4 दिन तक चलेगी। प्राइम मेम्बर्स 15 दिसंबर से ही इस सेल में शॉपिंग कर सकेंगे। इस सेल में आप करीब 1200 से भी ज्यादा के प्रीमियम ब्रांडस की शॉपिंग कर सकेंगे। SBI क्रेडिट कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा और Amazon Pay से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा।
Amazon Christmas Sale –
- अगर आप भी क्रिसमस सीजन पर कुछ अच्छी शॉपिंग करना चाहतें है तो अमेजन पर आने वाली Christmas Sale आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद साबित होने वाली है। इस सेल में Winter Wear और Fashion Products पर 70% तक, Washing Machines पर 45% Beauty और Health-Care Products पर 30 से 70% तक और Gaming Laptops पर 60% तक की भारी छूट मिलने वाली है।
तो यह थी विश्व और भारत की जानी-मानी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाईट Amazon पर होने वाली हर तरह की सेल की पूरी जानकारी। अपने इस आर्टिकल में इन सेल्स के होने का समय, इन पर मिलने वाला डिस्काउंट्स और किन कैटेगरी पर यह सेल चल रही है इन सारी बातों को पूरी डिटेल से बताया गया है। इन सेल से खरीददारी करके आपकी भारी बचत हो जाएगी। तो इंतजार किस बात का, अमेजन से जम कर शॉपिंग कीजिए और प्रीमियम प्रॉडक्ट्स खरीदिए वो भी काफी कम कीमतों पर।